कार्तिक आर्यन और अपनी फिल्म ” के प्रमोशन के साथ काफी मजे भी कर रहे हैं। हाल ही में दोनों जब फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तो फैंस सारा को भाभी-भाभी कहकर चिल्लाने लगे। अब कार्तिक ने एक बड़ा मजेदार विडियो शेयर किया है।
जब कार्तिक से पूछा गया, भाभी कहां हैं?
इसमें वह गली में कुछ लड़कों के साथ बॉल खेल रहे हैं। तभी एक लड़का बोलता है, ‘कार्तिक भइया भाभी आ गईं।’ इस पर कार्तिक शरमा जाते हैं और सारा दौड़कर आती हैं कार्तिक को पीटकर बोलती हैं, ‘तूने ही बुलवाया’ तो कार्तिक सारा से कहते हैं, वो बहुत देर से बोल रहा है कि कार्तिक भइया भाभी कहां हैं। इस पर सारा हंसती हैं और उस लड़के से कहती हैं, ऐ भाभी किसको बोल रहा है?
पहली बार फिल्म में साथ दिखेंगे सारा और कार्तिक
बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। कार्तिक, सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी फिल्म में अहम रोल में हैं। यह फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। कार्तिक सारा पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे।
Source: Entertainment