रविवार को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, 30 प्रॉजेक्ट्स की रखेंगे नींव

वाराणसी
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को वाराणसी में 30 से ज्यादा प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को विडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्राइवेट ट्रेन 3 धार्मिक शहरों- वाराणसी, उज्जैन और ओमकारेश्वर को जोड़ेगी। गौरतलब है कि 16 फरवरी को ही उन्हें दोबारा दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथग्रहण समारोह में भी बुलाया है।

पंडित उपाध्याय की सबसी बड़ी प्रतिमा का अनावरण
तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर 63 फीट ऊंची मूर्ति का भी अनावरण करेंगे। यह देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा है। 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक साल तक दिन-रात काम करके इस प्रतिमा को पूरा किया है। इस स्मारक केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और समय से संबंधित जानकारियां होंगी। ओडिशा के लगभग 30 शिल्पकारों और दस्तकारों ने पिछले साल के दौरान इस परियोजना पर कार्य किया है।

यह भी पढ़ें:

‘काशी एक, रूप अनेक’
साथ ही पीएम मोदी ‘काशी एक, रूप अनेक’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वह अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहित विश्व के विभिन्न देशों से आए हुए खरीदारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे। ‘काशी एक, रूप अनेक’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।

बीएचयू के अस्पतालों का उद्घाटन
पीएम जिन 30 से ज्यादा प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे उनमें बीएचयू में 430 बेड सुपर स्पेशलटी अस्पताल और 74 बेड के साइकिऐट्री अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा वह जगदगुरू विश्वाराध्य गुरुकुल के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर वह सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण और इस के मोबाइल ऐप का भी विमोचन करेंगे।’

(एजेंसी इनपुट समेत)

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *