रोहित शर्मा चोट के कारण न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस समय को वह अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। शुक्रवार को वैलंटाइन दिन के मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की।
उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- ‘हैपी वैलंटाइन सभी को। अपने चाहने वालों को ऐसे चाहो जैसे कल हो न हो @ritssajdeh’। इस संदेश के साथ रोहित ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। रोहित के तस्वीर शेयर करते ही फैंस ने संदेशों की भरमार कर दी।
रोहित न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनैशनल के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। वह 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। भारत ने यह सीरीज 5-0 से जीती थी। इस चोट की वजह से रोहित तीन मैचों की वनडे इंटनरैशनल सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर हो गए थे।
मयंक अग्रवाल को उनके स्थान पर वनडे इंटरनैशनल टीम में शामिल किया गया और टेस्ट टीम में उनके स्थान पर पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह मिली।
Source: Sports