उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव सेंतली में मां और दो बच्चों की मौत के राज का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हो गया। सायमा की गला दबाकर की गई, जबकि दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। शुक्रवार को तीनों को सुपर्दे खाक कर दिया गया।
दरअसल, गुरुवार को डिडोली थाने के गांव सेंतली निवासी आसिफ अली की पत्नी सायमा, दो बच्चों बेटी नजमुल हुदा और बेटे हैदर अली के शव घर में मिले थे। बच्चों के शव डबलबेड के अंदर थे। सायमा का शव बेड के ऊपर नग्नावस्था में मिला था। सायमा के ससुराल वालों ने शक जताया था कि मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण सायमा ने बच्चों की हत्या करने के बाद खुद की है। पति आसिफ के भी यही आरोप लगाया था।
मैजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम में खुलासा
गुरुवार रात पति की तहरीर पर सायमा के खिलाफ ही बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। रात में मैजिस्ट्रेट की निगरानी में तीन चिकित्सक के पैनल ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें सायमा की जान गला दबाकर के जाने का खुला हुआ। साफ हो गया कि उसने आत्महत्या नहीं की थी। दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों बच्चों का विसरा सुरक्षित रख लिया है। शुक्रवार दोपहर बाद गांव में तीनों मृतकों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है।
जांच के लिए दोनों बच्चों का विसरा सुरक्षित रखा गया है
एएसपी एपी सिंह ने मुताबिक सायमा की गला दबाकर हत्या की गई है। दोनों बच्चों का विसरा सुरक्षित रखा गया है। हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है। गांव में चर्चा है कि सायमा ने बच्चों को बेड में बंद कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इससे गुस्साए ससुराल वालों ने सायमा को मार दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस तरह की चर्चा उनके पास भी पहुंती है लेकिन तथ्य एकत्र कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: International