SA ने टाला पाक दौरा, वर्कलोड या कुछ और…

नई दिल्ली
ने पाकिस्तान में टी20 इंटरनैशनल सीरीज फिलहाल स्थगित कर दी है। टीम ने कहा है कि उसे अगले महीने भारत का दौरा भी करना है और खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उसने ऐसा किया है। यह दौरा बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) बाद में इस दौरे की तारीख तय करेंगे।

साउथ अफ्रीका को 12 से 18 मार्च के बीच भारत के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। और पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आयोजन इसके बा होना था। साउथ अफ्रीका फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले उसने चार टेस्ट और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज भी खेली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम तीन वनडे और टी20 इंटरनैशनल मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। इस दौरे का आखिरी मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा। इससे भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच उसके पास एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचेगा।

आईपीएल भी हो सकता है वजह
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का सीजन 28 मार्च से शुरू हो सकता है। ऐसे में दो सप्ताह के भीतर ही सीमित ओवरों के तीन और मैचों का आयोजन खिलाड़ियों के लिए थकान भरा हो सकता है।

वैसे साउथ अफ्रीका इतनी भी बिजी नहीं
वैसे देखा जाए तो साउथ अफ्रीका ने बीते साल 50 ओवरों के प्रारूप के वर्ल्ड कप के बाद से बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में वह दसवें पायदान पर हैं।

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

पहला वनडे इंटरनैशनल- 12 मार्च 2020, गुरुवार
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन, धर्मशाला

दूसरा वनडे इंटरनैशनल- 15 मार्च 2020, रविवार
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

तीसरा वनडे इंटरनैशनल-18 मार्च 2020, बुधवारईडन गार्डंस, कोलकाता

सभी मैच दोपहर 1:30 से शुरू होंगे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *