इस साल के अंत तक रिलीज होने वाली फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांज भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी जो 90 के दशक में मुंबई के एक परिवार की कहानी पर आधारित है। वैलंटाइंस डे के दिन पहला लुक पोस्ट करते हुए सना ने लिखा, ‘यह मराठी लड़की पड़ेगी सब पर भारी। सूरज पे मंगल भारी से पहला लुक। आप सभी को हैपी वैलंटाइंस डे। यहां पर बस प्यार ही रहने दीजिए।’ देखिए सना का इंस्टाग्राम पोस्ट…
सना के अलावा फिल्म में उनके को-स्टार मनोज बाजपेयी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाया जिसमें वह फातिमा सना, नेहा पेंडसे और सुप्रिया पिलगावकर के साथ एक ट्रेन में बैठे हैं। आप भी देखिए मनोज बाजपेयी की स्टोरी…
फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट और शरीक पटेल के साथ मिलकर सुभाष चंद्रा प्रड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू हुई थी और उम्मीद है कि मार्च 2020 तक खत्म हो जाएगी। फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होने की खबरें हैं। इससे पहले फातिमा ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। फिल्म ने उनके साथ आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स थे।
Source: Entertainment