(एसपी) के वरिष्ठ नेता के बेटे के निर्वाचन को ने पिछले दिनों रद्द कर दिया था। इस मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा समेत अब्दुल्ला आजम को एक और झटका लगा है। दरअसल, हाई कोर्ट ने फर्जी मामले में मुकदमा रद्द करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि फर्जी प्रमाणपत्र मामले में रामपुर जिला अदालत में मुकदमा चल रहा है। याचिका में मांग की गई थी कि इस मुकदमे और चार्जशीट को रद्द कर दिया जाए लेकिन कोर्ट ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया।
कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अपराध की प्राथमिकी दर्ज कराने का अधिकार है। यदि चार्जशीट में प्रथम दृष्टया अपराधिक केस बनता है तो आरोप के साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे के संदर्भ में विचार किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया अपराध कार्य हो रहा है तो अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती। यह आदेश जस्टिस मंजू रानी चौहान की एकल पीठ ने दिया है। बता दें कि धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आकाश सक्सेना ने गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
‘चुनाव के वक्त अब्दुल्ला 25 वर्ष के नहीं थे’
अब्दुल्ला के निर्वाचन पर दी गई अर्जी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता काजिम अली ने कहा था कि वर्ष 2017 में चुनाव के वक्त आजम खान के बेटे न्यूनतम निर्धारित उम्र 25 वर्ष के नहीं थे। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने फर्जी डॉक्युमेंट्स दाखिल किए थे और झूठा हलफनामा दाखिल किया था। दायर की गई याचिका में अब्दुल्ला आजम की 10वीं क्लास की मार्कशीट के साथ कई अहम दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि को आधार बनाया गया था। हालांकि, पूरे मामले को लेकर अब्दुल्ला आजम का कहना था कि प्राइमरी में ऐडमिशन के वक्त टीचर ने अंदाज से जन्मतिथि दर्ज की थी।
पढ़ें:
तंजीन फातिमा का क्या था पक्ष?
अब्दुल्ला आजम के हाई स्कूल से परास्नातक डिग्रियों में जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 दर्ज है। यही तिथि पैन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में भी है। सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने कोर्ट को बताया था कि अब्दुल्ला का जन्म लखनऊ में हुआ था। वह सरकारी नौकरी में थीं। क्वींस मैरी हॉस्पिटल में 30 सितंबर 1990 को अब्दुल्ला का जन्म हुआ। यह अस्पताल के दस्तावेजों में भी दर्ज है। उसी समय उन्होंने मातृत्व अवकाश भी लिया था। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में दर्ज गलत जन्म तिथि को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अर्जी दी, जिसे काल बाधित माना गया।
Source: International