INDvNZ: जरूरत पड़ी तो ओपनिंग के लिए तैयार: हनुमा विहारी

हैमिल्टन
न्यू जीलैंड XI के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन भारत के अनुभवहीन सलामी बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरियों की कलई खुल गई। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में ओपनिंग तीन दावेदार खेल रहे थे। लेकिन तीनों बल्लेबाज (मयंक, पृथ्वी और शुभमन) मिलकर सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाए। न्यू जीलैंड के दोयम दर्जे के गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय ओपनिंग की इस हालात के बाद ने कहा है अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो वह ओपनिंग के लिए तैयार हैं।

हनुमा ने शुक्रवार को कहा कि टीम प्रबंधन अगर उनसे कहता है तो वह पारी की शुरुआत करने को तैयार हैं। अभ्यास मैच में छठे नंबर पर उतरे विहारी ने शतक जमाया लेकिन मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव और शुभमान गिल जल्दी आउट हो गए। तीनों विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजों की नाकामी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि वे नील वेगनेर, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी का सामना कैसे करेंगे।

विहारी ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मुझे अभी कुछ बताया नहीं गया है। मैने पहले भी कहा है कि टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।’

साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट के बाद लगातार चार टेस्ट से बाहर रहने का उन्हें बुरा नहीं लगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कई बार टीम संयोजन को भी समझना होता है। जब आप अपनी धरती पर खेल रहे हैं और पांच गेंदबाज टीम में है तो एक बल्लेबाज को बाहर रहना ही होगा। मुझे कुछ साबित नहीं करना है लेकिन मैं प्रक्रिया का पालन करता हूं।’

यहां पिच की अतिरिक्त उछाल से हैरान रह गए इस बल्लेबाज ने कहा, ‘शुरुआत में अतिरिक्त उछाल से हम हैरान हो गए। न्यू जीलैंड ए के खिलाफ मैने कुछ मैच यहां खेले थे लेकिन पिच ऐसी नहीं थीं।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार तालमेल बिठाने पर मैं और पुजी (पुजारा) जमकर खेले। हमें पता था कि हमें लंबी पारियां खेलनी है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *