राजधानी दिल्ली के केडी जाधव हॉल में 18 से 23 फरवरी तक होने वाली सीनियर में पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय बना हुआ है। हालांकि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि पाकिस्तानी पहलवान को समय रहते वीजा मिल जाएगा।
फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रटरी विनोद तोमर ने नवभारत टाइम्स से कहा, ‘पाकिस्तान की पांच सदस्यीय टीम को 20 तारीख को दिल्ली आना है। जब तक वीजा उनके हाथ में नहीं आ जाता या फिर हमें आधिकारिक रूप से बता नहीं दिया जाता, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते।’ चैंपियनशिप में पाकिस्तान के मुकाबले 22 और 23 फरवरी को होने हैं।
पढ़ें,
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि सोमवार को उनको वीजा मिल जाएगा। हमारी शुक्रवार सुबह स्पोर्ट्स सेक्रटरी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने होम सेक्रटरी को फोन कर बताया कि हमारे लिए पाकिस्तान को वीजा देना जरूरी है नहीं तो इंडियन ओलिंपिक कमिटी हमें बैन कर सकती है। खेल सचिव ने जिस तरह रुचि दिखाई है, उससे उम्मीद है कि पाकिस्तान के पहलवान आएंगे।’
चीन का आना मुश्किलचीन कोरोना वायरस से बुरी तरह से जूझ रहा है। उसके नागरिक के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध है। तोमर से जब पूछा गया कि ऐसी स्थिति में चीन के पहलवान आएंगे तो उनका जवाब था, ‘चीन की भागीदारी पर अभी कुछ नहीं कह सकते। जैसी अभी वहां की स्थिति है उसे देखते हुए तो उनकी भागीदारी मुश्किल लग रही है। हम तो चाहते हैं कि चीन के पहलवान आएं। हमने इसको लेकर भी खेल सचिव से बात की। हमारे पास अभी भी चार-पांच दिन हैं। देखते हैं क्या होता है।’
Source: Sports