विशेष संवाददाता, इंदिरापुरम
लिंक रोड से NH-9 होते हुए नोएडा और दिल्ली जाने वालों को शनिवार सुबह से डायवर्ट रूट से निकलना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को इसकी एडवाइजरी जारी कर दी। दरअसल, एसटीपी से निकलने वाले साफ पानी को एनएच 9 होते हुए हिंडन नदी तक ले जाने के लिए जल निगम शनिवार से पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई करेगा। जल निगम की टीम ने यू-टर्न बनाकर साइन बोर्ड लगा दिया है, ताकि वाहन चालकों को असुविधा न हो। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि कनावनी की पुरानी पुलिया से थोड़ा आगे अस्थायी यू टर्न बनाया गया है।
Bइस तरह से गुजरेगा ट्रैफिक
B- मोहन नगर, लिंक रोड, साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया, हिंडन बैराज, एलिवेटेड रोड और वसुंधरा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिन्हें नोएडा, छिजारसी, विजय नगर, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली (एनएच 9) की तरफ जाना है, उन्हें कनावनी पुल के नजदीक बनाए गए नए यू टर्न से होते हुए सुचिता कृपलानी (गुरुद्वारा रोड) रोड से होकर गुजरना होगा।
Bयहां बढ़ जाएगा प्रेशर
– Bमंगल चौक, आदित्य मॉल रोड, काला पत्थर रोड, शिप्रा अंडरपास, शुक्र बाजार चौक, गुरुद्वारा रोड, काला पत्थर रोड, सांई मंदिर, न्याय खंड
Bये लेन रहेगी चालू
Bएनएच-9 से होते हुए वसुंधरा मोहन नगर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक के लिए सड़क खुली रहेगी। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
Bवर्जन B
यू-टर्न बना दिया गया है। शनिवार से वाहन चालक कनावनी पुलिया से काला पत्थर रोड और गौड़ एवेन्यू चौराहा होते हुए एनएच-9 और सेक्टर 62 पहुंचेंगे।
परमहंस तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर
Source: International