.. तो मार्च में होगी धोनी की वापसी, बना खास प्लान

नई दिल्लीदिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के दुनिया भर में फैले फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। यह पूर्व क्रिकेट कप्तान जल्द ही सीरियस प्रैक्टिस शुरू करने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम चेन्नै सुपरकिंग्स अपने ‘थाला’ यानी लीडर की अगवानी के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठी है।

पिछले साल 10 जुलाई को धोनी आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर दिखे थे, मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में। उनके रन आउट से खेल का पासा पलट गया था। दिल तोड़ देने वाली उस ‘मिलीमीटर की चूक’ के बाद से वह मैदान से, प्रैक्टिस से और यहां तक क्रिकेट से ही पूरी तरह दूर हैं।

पढ़ें,

रह-रहकर उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगती हैं। धोनी और बीसीसीआई ने इस बाबत कुछ भी नहीं कहा है।

भविष्य के बारे में सवाल उठने पर हर कोई यही कहता है कि इस पर फैसला धोनी खुद करेंगे। धोनी ने आईपीएल में खेलने के लिए कमर कस ली है। वह यहां अपना बेस्ट देने उतरेंगे और बाकी काम सिलेक्टर्स पर छोड़ देंगे। उन्होंने अपना रिटायरमेंट प्लान नहीं बनाया है और ना ही इस बारे में वह आधिकारिक तौर पर कुछ कहेंगे।

ट्रेनिंग नहीं छोड़ीपिछले साल नवंबर में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से उनके कमबैक प्लान के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था,’जनवरी तक मत पूछो।’ धोनी पिछले सात महीनों के दौरान सिर्फ एक बार नेट प्रैक्टिस करते दिखे हैं। उन्होंने 16 जनवरी को रांची में झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास किया था। नेट्स पर बैटिंग के दौरान धोनी एक बार भी ‘आउट ऑफ टच’ नजर नहीं आए। उनकी लय कायम दिखी।

एक सू्त्र ने बताया कि पिछले महीनों में वह भले ही नेट्स पर नहीं दिखे हों लेकिन उन्होंने इंडोर ट्रेनिंग नहीं छोड़ी है। वह टेनिस खेलते रहे हैं और स्विमिंग भी करते रहे हैं। हमेशा की तरह पूरी तरह फिट हैं। धोनी ने इस दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा कि उनका वजन न बढ़े।

यह है प्लानसुपरकिंग्स के फैंस के प्रिय ‘थाला’ धोनी 29 फरवरी को चेन्नै शहर पहुंचेंगे। आगामी 1 मार्च से टीम का कैंप शुरू हो रहा है। इसमें टीम के 24 में से 15-16 खिलाड़ी शामिल हो जाएंगे। टीम के कुछ खिलाड़ी मार्च के दूसरे सप्ताह से कैंप में जुड़ेंगे। 29 मार्च से आईपीएल शुरू होने से पहले सीएसके के खिलाड़ियों के बीच आपस में 3-4 प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए फैंस को चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एंट्री भी दी जाएगी। टीम सूत्रों के अनुसार मैदान पर धोनी की वापसी का स्वागत करने के लिए खास प्लान बनाया गया है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *