विस, टीएचए : इंदिरापुरम की एटीएस सोसायटी में महिलाओं ने वैलंटाइंस डे मनाया। इति माथुर ने बताया कि पार्टी की थीम रेड कलर थी। इसलिए सभी सहेलियों ने लाल रंग की ड्रेस पहनी और अपनी दोस्ती को इस खास दिन पर यादगार बनाया। उन्होंने हमेशा साथ रहने का वादा किया। इस दौरान नमिता गोयल, फहमीना, सीमा, नमिता गुप्ता, मोली, डिम्पल, चेतना, प्रियंका और नैंसी मौजूद रहीं।
Source: International