पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए काशी सजधज कर तैयार, 1200 करोड़ की देंगे सौगात

विकास पाठक,
प्रधानमंत्री 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरा और बीते छह साल में यह उनका 22वां दौरा है। करीब साढ़े छह घंटे काशी में रहने के दौरान पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। काशी से चलने वाली देश की तीसरी कॉर्पोरट ट्रेन काशी महाकाल एक्‍सप्रेस को पीएम हरी झंडी भी दिखाएंगे।

पीएम के स्‍वागत के लिए काशी सजधज कर तैयार है। शहर से दूर गंगापार पड़ाव इलाके में जहां पीएम का कार्यक्रम होना है, वहां के लोगों ने संभवत पहली बार अपने जीवन में चकाचौंध देखी है। पीएमओ की ओर से जारी मिनट-टू-मिनट प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह 10.15 बजे पेीएम लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे और दिनभर कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4.45 बजे दिल्‍ली लौट जाएंगे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे और सभी कार्यक्रमों में पीएम के साथ मंच साझा करेंगे।

वाराणसी आने के बाद पीएम मोदी का सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ में चल रहे में जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री येदियुरप्‍पा भी मौजूद रहेंगे। मठ के प्रवेश द्वार पर दक्षिण और उत्तर भारत के कई प्राचीन लोकवाद्यों की मंगल ध्‍वनि से पीएम का स्‍वागत किया जाएगा। इसके बाद पीएम पड़ाव (चंदौली) जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह यूपी में सबसे ऊंची 63 फुट की कांस्‍य प्रतिमा है। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम बनारस वापस लौटकर लालपुर स्थित दीनदयाल हस्‍तकला संकुल में काशीवासियों को एक हजार करोड़ से ज्‍यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यहीं ‘काशी एक रूप-अनेक कार्यक्रम का उद्धाटन भी करेंगे।

संकुल में जुटेंगे विदेशी खरीददार
हस्‍तकला संकुल में ‘काशी एक रूप-अनेक कार्यक्रम’ में हस्‍तशिल्‍प उत्‍पादों की बारिकियां जानने के लिए आस्‍ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए तथा इटली से करीब 35 खरीददार पहुंचे हैं। ये संकुल में लगी प्रदर्शनी देखने के साथ वाराणसी में तीन दिन रूक कर बुनकरों से मिलेंगे। प्रदर्शनी में हस्‍तशिल्‍प व हथकरघा उत्‍पादों के 50 से अधिक स्‍टॉल लगाए गए हैं। हस्‍तकला संकुल में ही पीएम यूपी में विभिन्‍न योजनाओं के तहत पांच हजार करोड़ की ऋण वितरण योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

एक हजार करोड़ की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-
चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर
बीएचयू सुपर स्‍पेशिऐलिटी कांप्‍लेक्‍स
बीएचयू में 74 बेड का साइकिऐट्री अस्‍पताल
महामना कैंसर सेंटर का आवासीय भवन
बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र
220 केवी विद्युत उपकेंद्र राजातालब
जिला महिला अस्‍पताल में एमसीएच विंग
शिव प्रसाद गुप्‍त अस्‍पताल का उच्‍चीकरण
मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्धार
कान्‍हा उपवन
काशी विश्‍वनाथ मंदिर अन्‍न क्षेत्र
पुलिस लाइन में बहुमंजिला बैरक
आईटीआई राजातालब- कपसेठी
बुद्धाथीम पार्क में ऑडिटोरियम भवन
208 करोड़ की इन योजनाओं का होगा शिलान्‍यास
टाउनहाल में मल्‍टी लेवल पार्किंग
पांच तालाबों का विकास
घाटों पर हेरिटेज साइनेज का कार्य
तीन मोहल्‍लों का पुनर्विकास
पिंडरा में अग्निशमन केंद्र का आवासीय निर्माण
मंडी परिषद पहड़िया का आधुनिकीकरण का कार्य

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *