मोदी पर 'बिच्छू' वाली टिप्पणी, थरूर पर जुर्माना

नई दिल्ली
पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर ‘बिच्छू’ वाली टिप्पणी के संबंध में दायर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली की एक कोर्ट ने थरूर पर यह जुर्माना सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने की वजह से लगाया। अडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा ने कोर्ट के निर्देश के बावजूद थरूर के गैरहाजिर रहने पर यह जुर्माना लगाया है।

दिल्ली बीजेपी नेता राजीव बब्बर की शिकायत पर हो रही सुनवाई
कोर्ट दिल्ली बीजेपी नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर की गई शिकायत पर सुनवाई कर रहा थी, जिन्होंने दावा किया था कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बब्बर ने शिकायत में कहा था, ‘मैं भगवान शिव का भक्त हूं…लेकिन आरोपी (थरूर) ने करोड़ों शिवभक्तों की भावना का अनादर किया और ऐसा बयान दिया जिससे देश-विदेश में शिवभक्तों की भावनाएं आहत हुईं।’

वकील नीरज के मार्फत दायर शिकायत में कहा गया है, ‘शिकायतकर्ता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और आरोपी ने दुभार्वना से जानबूझकर ऐसा किया, उसकी मंशा शिवभक्तों के धार्मिक विश्वास का अपमान कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था।’ वहीं, थरूर ने दावा किया था कि एक अज्ञात आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू से की थी।

ये बातें कही थीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने
अपने लेखन व किताबों को लेकर 2018 में बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने गए शशि थरूर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र आरएसएस के अनाम सूत्र ने एक जर्नलिस्ट से किया था। मैंने उसका संदर्भ अपनी किताब में दिया है।’ थरूर ने कहा, ‘उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *