अयोध्या: अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, केस दर्ज

अयोध्या
अयोध्या जिले के गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की। जब वे मूर्ति को तोड़ ना सके तो उसे क्षतिग्रस्त करके ही छोड़ दिया। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के अमसिन बाजार के चौराहे पर डॉक्टर आंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है जिसे रात में अराजक तत्वों के ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

सुबह होने पर जब लोगों ने मूर्ति को टूटी हालत में देखा तो सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। आंबेडकर के समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया। प्रशासन ने मूर्ति की मरम्मत कराई और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही सड़क का जाम खुल सका।

एसएचओ आशुतोष मिश्रा के मुताबिक डॉ. भीमराव आंबेडकर सेवा समिति के प्रबंधक रामगोपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच करवाई जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *