पुलिस ने आरोपी पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी आशीष कुमार तिवारी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक राहुल विडियो वायरल न करने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। 14 फरवरी को लड़की ने अपने पिता को घटना और उसके विडियो को लेकर जानकारी दी। मानसिक दबाव में आकर उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिवार का आरोप है कि लड़की को आरोपी राहुल बहकाकर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना का विडियो उसके साथियों ने बना लिया। एसएसपी ने बताया कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लड़की के पिता का आरोप है कि जब वायरल करने की धमकी दी गई और एक लाख रुपए की मांग की गई तो उसने सारी बात उनसे बताई। पुलिस को छेड़छाड़ और धमकी देने की शिकायत पहले भी की थी पर तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। लड़की की मां ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
Source: International