बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को एक सड़क हादसे में 10 साल के एक हो गई। बच्चे को डंपर ने कुचल दिया था। हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया। वहीं मृतक के परिजन ने सूचना मिलते ही चौराहे पर हंगामा करना शुरु कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को एक सड़क हादसे में 10 साल के एक हो गई। बच्चे को डंपर ने कुचल दिया था। हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया। वहीं मृतक के परिजन ने सूचना मिलते ही चौराहे पर हंगामा करना शुरु कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, खुर्जा कोतवाली इलाके के जेवर अड्डा न्यू शिवपुरी के रहने वाले 10 साल के विवेक सिंह अपनी साइकल पर सवाल होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया। विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और चौराहे पर ही हंगाना करने लगे।
बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और डंपर को कब्जे में ले लिया। चालक फरार है इसलिए पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Source: International