भारत का उसेन बोल्ट, एक ट्वीट पर हुआ ऐक्शन

नई दिल्लीभैंसे के साथ महज 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय करने वाले कर्नाटक के के ट्रायल का समय सुनिश्चित किया जा चुकी है। इसकी जानकारी खुद खेल मंत्री ने दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए पर बताया कि साई के अधिकारियों ने गौड़ा से संपर्क किया है और उनका रेल टिकट भी हो चुका है। रिजिजू ने यह ट्वीट बीजेपी के नैशनल जनरल सेक्रेटरी पी. मुरलीधर राव के जवाब में लिखा था।

दरअसल, पी. मुरलीधर राव ने ट्वीट किया, ‘भारत उठेगा और चमकेगा.. महज 9.55 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरा करना एक अद्भुत कारनामा है। श्रीनिवास गौड़ा को उचित प्रशिक्षण निश्चित रूप से देश के लिए नाम कमाने में उनकी मदद करेगा। मेरी शुभकामनाएं। इसके साथ ही राव ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और पीएम मोदी को टैग किया।

इस पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया- हां, मुरलीधर राव जी… साई के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया है। उनका रेल टिकट भी बन गया है और वह सोमवार को साई सेंटर पहुंचेंगे। मैं शीर्ष राष्ट्रीय कोचों को सुनिश्चित करूंगा कि वह अपना ट्रायल ठीक से कर सके। हम टीम हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी और हम खेल प्रतिभाओं को पहचानने के लिए सब कुछ करेंगे!

पढ़ें-

आनंद महिंद्रा ने की मांगइससे पहले भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से तो उन्हें ट्रेनिंग का मौका देने की मांग करते हुए ओलिंपिक के लिए भारत की पदक की उम्मीद भी बताया था।

किरण रिजिजू बोले- मौका दूंगाइस पर रिजिजू ने भी रिप्लाय किया, ‘मैं कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को साई के टॉप कोचों से ट्रायल के लिए कॉल करूंगा। आम तौर पर ऐथलेटिक्स में ओलिंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, जहां मानवीय शक्ति और धीरज को परखा जाता है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत में कोई भी प्रतिभा बिना छोड़े नहीं रहे।

बोल्ट के साथ हो रही है तुलनागौड़ा पैडी हैं, जो एक बफेलो रेस (भैंसा दौड़) में भैंसे के साथ दौड़ रहे थे। दावा किया जा रहा है कि श्रीनिवास ने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकंड में ही पूरी कर दी, जबकि 142.50 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की। रोचक बात यह है कि 9.55 सेकंड का समय वर्ल्ड रेकॉर्ड से भी बेहतर है। 100 मीटर की फर्राटा सबसे कम समय में पूरी करने का रेकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ड के नाम है, जिन्होंने इसे 2009 में 9.58 सेकंड में पूरा कर लिया था। उनके रेस का विडियो सामने आते ही लोगों ने उनकी तुलना बोल्ट के साथ करनी शुरू कर दी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *