दीया मिर्जा और 'थप्पड़', इस तस्वीर की पूरी कहानी जान लीजिए

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस की फिल्म ” इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है। अलग सब्जेक्ट के कारण दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। अब सभी को फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म में भी एक अहम रोल निभा रही हैं। दीया ने फिल्म के सेट से निर्देशक अनुभव सिन्हा और तापसी के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस ‘थप्पड़’ को और चर्चित कर दिया है।

दीया मिर्जा ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें वह अनुभव और तापसी के साथ गंभीर रूप से किसी चर्चा में शामिल दिख रही हैं। तस्वीर में अनुभव और तापसी बैठकर चर्चा में शामिल हैं, जब दीया खड़ी हुई दिख रही हैं।

यह दिया है कैप्शन
इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन देते हुए दीया ने लिखा है, ‘हम किस बात पर चर्चा कर रहे थे? अरे हां…वह फिल्म से जुड़ा स्पेशल सीन…।’ इसके बाद अनुभव सिन्हा और तापसी को टैग करते हुए उन्होंने फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया है।

28 फरवरी को आएगी फिल्म
कैप्शन में ही दीया ने बता दिया है कि यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। बता दें कि तापसी और अनुभव इससे पहले फिल्म ‘मुल्क’ में साथ काम कर चुके हैं। तापसी ने फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, ‘फाइनल पैकअप। 31 दिन तूफान से भी तेज गुजर गए लेकिन उसका असर भी उतना ही रहा। मैं अपनी किस्मत को धन्यवाद देती हूं कि मुझे ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करने को मिला। (और मैं दोगुनी लकी हूं।) लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है उनके साथ काम करना एक श्राप जैसा है।

तापसी ने यह लिखा था
हालांकि उन्होंने आगे लिखा था, ‘सहजता का श्राप, सबकुछ आसान होने का श्राप, कॉम्पलेक्स इमोशन को भी सरल कर देने का श्राप, सीखने के लिए इतना कुछ और इतनी खुशी। सिर्फ एक चीज जो कम थी वह हैं दिन। यहां से आगे बढ़ना बहुत कठिन है। अनुभव सिन्हा, मैं एक ऐक्टर के तौर पर नहीं तो एक डायटीशियन के तौर पर तो आपके पीछे पड़ी रहूंगी।’

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *