ट्रंप कहेंगे 'केम छो', दिखेगी US-भारत की दोस्ती


सितंबर, 2019 में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग टेक्सास के हॉस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात हुई थी और वहां रह रहे भारतीयों का अभिवादन किया था। 24 फरवरी को एक बार फिर यह इवेंट बहुत बड़े स्तर पर में आयोजित होगा।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी के करीब 200 लोगों द्वारा इवेंट अटेंड किए जाने की उम्मीद है। इनमें अमेरिकी और भारतीय सरकार के अधिकारी शामिल नहीं हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन (FIA) के चेयरमैन रमेश पटेल ने कहा कि की कुल आबादी में करीब 2.1 प्रतिशत भारत से हैं। उन्होंने कहा, ‘इस साल चुनाव होने वाले हैं, राष्ट्रपति भी भारतीय वोटर्स को लुभाना चाहेंगे और यह इवेंट एक महत्वपूर्ण जेस्चर होगा। फिलहाल निजी तौर पर मैंने नीतियों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा है, यह द्विपक्षाय दोस्ती को लेकर दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश है। खासकर तब जबकि भारत को अपने पड़ोसियों से धमकी मिल रही हों।’

याद दिला दें कि 2014 में मोदी ने मेडिसन स्क्वायर में एक इवेंट में हिस्सा लिया था। उन्हें गुजरात के अलावा दूसरे प्रवासी भारतीयों से भी पहली बार पीएम बनने की रेस के दौरान पहले चुनाव में समर्थन मिला था। अमेरिका में भारतीय समुदाय के पूर्व मुखिया और अहमदाबाद के विश्व गुजराती समाज के राष्ट्रपति सी के पटेल ने कहा, ‘हमने एक बहुत लंबा सफर तय कर लिया है। एक समय था जब अमेरिका ने नरेंद्र भाई को वीजा नहीं दिया था और अब वह अपने गृह राज्य में इस बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे हैं।’

सुबह 11.55 पर ट्रंप भारत पहुंचेंगे, 3.30 बजे वापस रवाना होंगे
पुलिस विभाग के उच्च सूत्रों ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन 24 फरवरी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 11.55 बजे पहुंच सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरे अधिकारी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे।

इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप एयरपोर्ट रोड से साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वह 25 मिनट तक ठहरेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘साबरमती आश्रम से वह करीब 1.15 बजे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद ट्रंप स्पीच देंगे और फिर के साथ एयरपोर्ट जाएंगे। करीब 3.30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।’

पुलिस सूत्रों ने कहा कि ट्रंप के गुजरात दौरे के दौरान करीब 250 डेलिगेट और सिक्यॉरिटी अधिकारी उनके साथ रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस, सिटी पुलिस फोर्स, नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के अधिकारियों को रास्ते, आश्रम और स्टेडियम में निगरानी के लिए लगाया जाएगा। शहर के सभी एंट्री और एग्जिट रूट्स पर बैरिकेड रहेंगे।’

प्लैटिनम, वीवीआईपी और गोल्ड कैटिगरी के तहत स्टेडियम में मेहमानों के लिए अलग से एंट्री की व्यवस्था की गई है। देशभर के कारोबारी, जाने-माने खिलाड़ी और पेशेवर भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *