हॉरर किलिंग: मेरठ में 12वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या

मेरठ, 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र में 12वीं की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को प्रेम प्रसंग के सिलसिले में छात्रा की हॉरर किलिंग का अंदेशा है और उसने इस वारदात के सिलसिले में छात्रा के परिवार के छह लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अविनाश पांडे ने रविवार को बताया कि परिजन तीन घंटे तक घटना को छुपाए रहे। उन्होंने कहा कि सूचना पर उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इस दौरान परिजनों द्वारा घर में बिखरा खून साफ करने का प्रयास किया गया था। इसे देखकर टीम को शक हुआ। उन्होंने कहा कि घर में सामान भी बिखरा हुआ था और प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था, जैसे छात्रा ने संघर्ष किया हो। पांडे ने कहा कि छात्रा के हाथ में कुछ चूड़ियां थीं, जो टूटी हुई थीं। उनके मुताबिक पूछताछ के बाद स्थिति साफ हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्रा के ताऊ के लड़के प्रशांत, छात्रा के माता-पिता, भाई, ताऊ समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर थाना सरधना पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर बताया है कि मृतका का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने विरोध किया और उसका घर से निकलना बंद कर दिया था। पुलिस के मुताबिक छात्रा के भाई और ताऊ के लड़के प्रशांत ने घटना से पहले शराब पी। उन्होंने बताया कि इसके बाद घरवालों की मौजूदगी में प्रशांत ने छात्रा को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना को छिपाने के लिये प्रशांत ने कुछ हवाई फायर भी किये और घटनास्थल पर खून साफ कर मौके से छात्रा को उठाकर अन्दर कमरे मे ले गये और कमरे में भी साफ सफाई की उसके बाद योजना बनाकर 112 नम्बर पर झूठी सूचना दी गयी थी । सरधना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *