तापसी के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके लिए प्यार बरसाया। कई सिलेब्स ने भी उनकी जीत पर उन्हें बधाइयां दीं। जैसे ही ऐक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया, ने उन्हें विश करते हुए लिखा, ‘पावरहाउस तापसी को बधाई। हमारे बॉलिवुड की फीमेल आयुष्मान खुराना।’
तापसी का जवाब
इस पर रिऐक्ट करते हुए ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘अगर मुझे बॉलिवुड की पहली बुलाया जाए तो।’ इस पर तनुज ने रिप्लाई किया, ‘वह तो हो ही। अतुल्य, विलक्षण, विशिष्ट।’
फैंस ने सराहा
तापसी के फैंस ने उनके जवाब को भी सराहा। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलिवुड की पहली सटीक जवाब देने वाली ऐक्ट्रेस’ तो एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘गजब का रिप्लाई, इंटरनेट पर आग।’ देखें रिऐक्शन्स:
‘थप्पड़’ में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आएंगी। फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था।
Source: Entertainment