उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में शनिवार शाम रोंगटे खड़े करने वाली एक घटना सामने आई। झाड़ियों में से निकलकर सड़क पार कर रहा लगभग 8 फुट लंबा विशालकाय एक युवक की के पिछले पहिए से लिपट गया। यह देख बाइक सवार पहले तो भाग खड़ा हुआ, लेकिन बाद में उसने अजगर को बाइक के पहिए में से खींचकर बाहर निकाला और लोगों की मदद से जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
लतवाचट्टी बाजार निवासी राहुल बाइक से कहीं जा रहा था। सड़क पर गाड़ी रोककर वह फोन से बात करने लगा। अचानक किनारे की झाड़ियों में से निकल कर सड़क पार कर रहा एक अजगर उसकी बाइक के पिछले पहिए में लिपट गया। फोन से बात करने के बाद जब राहुल ने बाइक आगे बढ़ाना चाहा पर सफल नहीं हो पाया। जब राहुल ने नीचे पहिए की तरफ देखा तो उसके होश उड़ गए। डरकर वह बाइक से कूदकर किनारे खड़ा हो गया। रास्ते से आने-जाने वाले लोग भी डर गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हुई इस घटना के बाद कुछ लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया मगर कोई नहीं आया। बाद में राहुल ने खुद ही अजगर की पूंछ पकड़कर खींच कर बाहर निकाला और लोगों की मदद से गंडक नहर के किनारे जंगल में छोड़ दिया।
Source: International