बेटी सोनम के साथ फिल्म में काम कर चुके हैं अनिल कपूर
अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक में यह पहला मौका होगा जब पिता और पुत्र किसी फिल्म में एक साथ काम करेंगे। इससे पहले फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर के साथ पहली बार काम किया था। अनिल कपूर ने हर्षवर्धन और बिंद्रा के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुरूआत हो रही है।’
हर्षवर्धन कर चुके हैं दो फिल्में
यह फिल्म अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा ‘ए शॉट ऐट हिस्ट्री: माई ऑब्सेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड ऐंड बियॉन्ड’ पर आधारित है। बता दें कि हर्षवर्धन कपूर ने साल 2016 में फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके दो साल बाद 2018 में उन्होंने सुपरहीरो फिल्म ‘भावेश जोशी’ में काम किया था।
हर्षवर्धन ने 2017 में की थी घोषणा
बताते चलें कि हर्षवर्धन कपूर ने सितंबर, 2017 में इस बायॉपिक का हिस्सा होने की घोषणा की थी। उस समय ऐक्टर ने अभिनव बिंद्रा के साथ तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ लिखा था, ‘शुरूआत बहुत खास होती है। खासतौर पर तब, जब आपको कोई ऐसा किरदार निभाने को मिले जिसने देश को दुनिया भर में गौरव दिलाया हो। मुझे खुशी है कि मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इस भूमिका के साथ न्याय कर पाऊं।’
Source: Entertainment