वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने दिखाया काला कपड़ा

वाराणसी
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रविवार को एक बड़ी चूक देखने को मिली। जंगमवाड़ी मठ से लौटने के दौरान रास्‍ते में रविदास गेट के पास समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता पीएम मोदी के काफिले के सामने कूद गया और काला जैकेट दिखाने की कोशिश की। काफिले के साथ चल रहे एसपीजी के जवान तुरंत अपनी कार से बाहर निकल आए और उन्‍होंने आरोपी को उठाकर रास्‍ते से हटाया। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है जो एसपी पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी का बेटा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी एसपी कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। युवक को फिलहाल हिरासत में लंका थाने ले जाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, दूसरी ओर आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मिलकर इस प्रकरण की शिकायत की और कड़ी आपत्ति जताई है। मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

बीएस येदियुरप्पा भी जंगमवाड़ी मठ पहुंचे
इससे पहले दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ पहुंचे थे। जंगमवाड़ी मठ में नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आए लोगों और संतों को संबोधित करते हुए तमिल, मराठी, कन्नड़ और हिंदी में अपनी बात रखी। उन्होंने लोगों से संकल्प लेने को कहा कि वे अपने आचरण और विचार से राष्ट्र निर्माण का काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शैव समुदाय और संतों की भी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी जंगमवाड़ी मठ पहुंचे थे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी चंदौली के पड़ाव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय की याद में दीन दयाल उपवन बनाया गया है। अपने इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई विकास योजनाओं, अस्पतालों और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

कॉर्पोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को झंडी दिखाने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगों को लगभग 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। आपको बता दें कि पिछले छह सालों में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22वां वाराणसी दौरा है। जंगमवाड़ मठ में पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आइए हम संकल्प लें कि देश के निर्माण में हर संभव प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नड़, मराठी, हिंदी और तेलुगू में अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर का विषय दशकों से अदालतों में उलझा हुआ था। अब मंदिर निर्माण का रास्ता हो चुका है। सरकार ने ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की है, जो मंदिर निर्माण का कार्य देखेगा। अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला किया गया है। 67 एकड़ अदिग्रहीत जमीन भी ट्रस्ट को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *