65th Amazon Filmfare Awards 2020: रणवीर से लेकर अक्षय के जबरदस्त डांस से 'हिला' स्टेज, देखिए विडियो

65वें ऐमजॉन फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2020 का जबरदस्त तरीके से आगाज हुआ, जिसमें एक तरफ ‘गली बॉय’ छा गई, तो वहीं फिल्म स्टार्स ने भी अपने दमदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। रणवीर सिंह से लेकर वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार ने ऐसा धमाल मचाया कि लोग देखते रह गए और जमकर सीटियां मारीं।

अक्षय कुमार जब ‘केसरी’ बन स्टेज पर उतरे तो उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।

अक्षय यहीं नहीं रुके, बाद में उन्होंने ‘लाल घाघरा’ गाने पर भी दमदार परफॉर्मेंस दी।

बॉलिवुड के सबसे एनर्जेटिक स्टार्स रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ ने तो फिल्मफेयर में तहलका मचाया ही, खुद उन्होंने भी अपने सुपर डांस परफॉर्मेंस से लोगों को एंटरटेन किया। रणवीर ने लेजेंडरी म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन को ट्रिब्यूट दिया।

‘चॉकलेटी बॉय’ बनकर उभरे ऐक्टर कार्तिक आर्यन ने सलमान खान के गानों पर डांस कर सभी को हैरान कर दिया।

कार्तिक की ऐसी परफॉर्मेंस थी, तो फिर भला विकी कौशल कैसे पीछे रहते? उन्होंने रणवीर के साथ मिलकर उन्हीं के गानों पर खूब डांस किया।

वरुण धवन ने भी अपने डांस के अदांज से दिल जीत लिया।

‘डांसिंग दीवा’ के नाम से पॉप्युलर हीं ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने अपनी अदाओं से एक बार फिर सभी को ‘घायल’ कर दिया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *