विराट का नया पोस्ट और सुंदर दोस्त
कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके अलावा तेज गेंदबाज और युवा ओपनर बल्लेबाज दिख रहे हैं। ये तीनों ही अलग-अगल पोज दे रहे हैं। विराट और पृथ्वी तो अपनी आंखों को नचाते दिख रहे हैं। कोहली ने तस्वीर का कैप्शन बड़ा ही रोचक लिखा है। उन्होंने लिखा- नया पोस्ट सुंदर दोस्त…।
प्रैक्टिस मैच रहा था ड्रॉ
उल्लेखनीय है कि वनडे सीरीज के बाद 14 से 16 फरवरी तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था। मैच की पहली पारी में भारत ने 263 रन बनाए थे। उसके लिए मिडल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 93 और हनुमा विहारी ने 101 रनों परी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन 235 रन बना सकी थी। शमी ने 3 विकेट झटके थे, जबकि बुमराह, उमेश और सैनी को 2-2 विकेट मिले थे।
पढ़ें-
दूसरी ओर, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 48 ओवर तक बैटिंग की और 4 विकेट पर 252 रन बनाए। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 91, ऋषभ पंत ने 65 गेंदों में तूफानी 70 और साहा ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
Source: Sports