ऐक्टर ने रविवार को एक नई पहेली फैंस के साथ शेयर की और उनसे इसे सॉल्व करने के लिए कहा। बिग बी ने लिखा, ‘मैं हर चीज की शुरुआत हूं, हर जगह का अंत। मैं अनंतकाल की शुरुआत हूं, समय और स्थान का अंत हूं। मैं क्या हूं?’ इसके साथ उन्होंने लिखा कि गेस करिए।
इन ऐक्टर्स ने किया ट्वीट
इसके बाद फैंस और फॉलोअर्स अपना दिमाग दौड़ाने लगे जिसमें कई बॉलिवुड हस्तियां भी शामिल थीं। परिणीति चोपड़ा और आफताब शिवदासानी ने पहले को पहचान लिया। ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘द लेटर ई! हाहा मुझे पहेलियां पसंद हैं।’
अभिषेक ने क्या कहा?
वहीं, अमिताभ के बेटे और ऐक्टर इस बात को श्योर थे कि उनकी बेटी आराध्या को यह पता होगा। उन्होंने पिता के ट्वीट पर लिखा, ‘अपनी ग्रैंडडॉटर से पूछिए।’
अमिताभ को मिला जवाब
जल्द ही अमिताभ को पर्फेक्ट तरीके से आंसर बताने वाला ट्वीट मिल गया। दरअसल, जवाब वाले शॉर्ट विडियो में अमिताभ कहते हैं, ‘ई है, ई है, ई है।’ यह मशहूर गाना उन्हीं की फिल्म ‘डॉन’ का है।
प्राण की बर्थ ऐनिवर्सरी पर शेयर कीं तस्वीरें
इससे पहले अमिताभ ने प्राण की 100वीं बर्थ ऐनिवर्सरी पर कुछ तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने दिवंगत अभिनेता के लिए एक नोट भी लिखा था।
Source: Entertainment