‘लव आज कल’ 2030 की घोषणा
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह ने कई बैकस्टेज परफॉर्मेंस दीं। इसके साथ ही दोनों स्टार्स ने फिल्म ‘लव आज कल’ का एक पोस्टर रिक्रिएट किया। कार्तिक आर्यन ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन लेटे हुए हैं और उनके ऊपर रणवीर सिंह लेटे हुए हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर ‘लव आज कल 2030’ लिखा था। ऐसा लग रहा है कि कार्तिक ने ‘लव आज कल’ 2030 की घोषणा कर दी है। बता दें कि ‘लव आज कल’ के पोस्टर में कार्तिक के ऊपर सारा लेटी हुई थीं। कार्तिक के पोस्टर शेयर करने के बाद सारा ने कॉमेंट किया, ‘यह बहुत जल्दी रिप्लेसमेंट हो गया।’
सैफ और दीपिका की फिल्म का सीक्वल
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘लव आज कल’ बीते शुक्रवार यानी 14 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। बता दें कि यह फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की 2009 में आई फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है।
Source: Entertainment