टॉवल में नजर आए वरुण धवन
वरुण धवन टॉवल में ही ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास पहुंचे और घुटने के सहारे बैठ गए उनका हाथ थाम लिया। वरुण धवन के इस अंदाज को देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर यह मूमेंट वायरल हो गया। इसके साथ फैंस के कॉमेंट की बाढ़ आ गई। फैंस के रिऐक्शन देखकर आप भी इंजॉय करेंगे। एक फैन ने लिखा, ‘रणबीर उसे बैकस्टेज मिलना चाहता है।’ एक फैन ने लिखा, ‘आरके का क्या होगा।’
यहां पर कुछ और फैंस के रिऐक्शंस हैं…
सिलेब्स ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंसबताते चलें कि वरुण धवन के अलावा अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह सहित कई सिलेब्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। बता दें कि 60 साल में यह पहला मौका था जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मुंबई से बाहर आयोजित किए गए। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का प्रसारण रविवार यानी 16 फरवरी को कलर्स टीवी पर रात 9 बजे किया जाएगा।
‘गली बॉय’ को मिले 10 अवॉर्ड
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ छाई रही। यह फिल्म 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी, जिसमें से 10 अवॉर्ड इस फिल्म के नाम रहे। गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समारोह का आयोजन Awesome Assam द्वारा किया गया।
Source: Entertainment