रणवीर सिंह ने स्टेज पर रैप परफॉर्म किया तो अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने ऑडियंस को पावर पैक परफॉर्मेंस से एंटरटेन किया।
फुल एनर्जी के साथ सिग्नेचर स्टेप
ऐसी ही एक परफॉर्मेंस के दौरान विकी और रणवीर फिल्म के ट्रैक ‘मल्हारी’ पर थिरकते हुए नजर आए। दोनों ऐक्टर्स गाने के सिग्नेचर स्टेप को फुल एनर्जी के साथ परफॉर्म करते दिखे। देखें विडियो:
इन लोगों को मिले अवॉर्ड्स
आलिया भट्ट से माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन तक, कई बी-टाउन सिलेब्स इस ग्लैमरस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने। जहां रणवीर की ‘गली बॉय’ यहां छाई रही, वहीं आयुष्मान को ‘आर्टिकल 15’ तो तापसी और भूमि को ‘सांड की आंख’ के लिए क्रिटिक अवॉर्ड मिला। दूसरी तरफ, अनन्या पांडे ने बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस और सिद्धांत चतुर्वेदी ने बेस्ट डेब्यू ऐक्टर का अवार्ड जीता।
Source: Entertainment