फिल्मफेयर: अवॉर्ड के बाद अनन्या ने सबसे पहले क्या किया

बॉलिवुड में इन दिनों ऐक्ट्रेस काफी चर्चा में हैं। वह तेजी से इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग मुकाम बना रही हैं। फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। अनन्या उन उम्मीदों पर खरी भी उतर रही हैं। ’65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में अनन्या को फिल्म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू ऐक्टर (फीमेल) से सम्मानित किया गया।

इस खास अवॉर्ड को पाने के बाद सबसे पहले अनन्या ने निर्माता और शो के होस्ट करण चौहर को गले लगाया। अनन्या ने बताया, ‘जैसे ही बेस्‍ट डेब्‍यू ऐक्टर (फीमेल) के लिए मेरे नाम की घोषणा हुई, मैंने सबसे पहले को गले लगाया।’

‘फिर मैंने पापा का इसकी जानकारी दी’
अनन्या ने आगे कहा, ‘इसके बाद मेरे पिता (चंकी पांडे) को इसकी जानकारी हुई। मैंने खुद उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह थोड़े भावुक हो गए। पापा ने मुझसे बस इतना ही कहा कि काश वह यहां होते और मुझे ट्रॉफी के साथ देखते। वह आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। मेरे पापा ने कभी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं जीते, इसलिए भी मेरी जीत उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह है।’

तारा सुतारिया भी हुई थी लॉन्च
‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के जरिए ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया भी इंडस्ट्री में लॉन्च हुई थीं। इतना ही नहीं वह भी इस श्रेणी में नॉमिनेट हुई थीं। इस बारे में पूछे जाने पर अनन्या ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर अपसेट हूं कि वह यहां क्यों नहीं आई। मुझे पक्का भरोसा है कि अगर मैं यह अवॉर्ड नहीं जीतती तो यह तारा को ही मिलता।’

पुनीत मल्होत्रा ने किया था डायरेक्ट
मई 2019 में आई इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। करण जौहर की इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। अनन्या को भी फैंस का बेहद प्यार मिला था। बता दें कि अवॉर्ड समारोह में जोया अख्‍तर की फिल्‍म ” छाई रही। यह फिल्‍म 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी, जिसमें से 10 अवॉर्ड यह अपने नाम कर गई। ‘गली बॉय’ को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला जबकि रणवीर‍ सिंह और आलिया भट्ट को इसी फिल्‍म के लिए ‘बेस्‍ट ऐक्‍टर इन अ लीडिंग रोल’ के पुरस्‍कार से नवाजा गया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *