6 साल में काशी में 22वीं बार मोदी, क्या खास?

वाराणसी
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच गए हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी का यह दूसरा दौरा है। अपने इस दौरे में कई विकास योजनाओं, अस्पतालों और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को झंडी दिखाने के साथ ही नरेंद्र मोदी लगभग 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी वाराणसी से चलने वाली देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। आपको बता दें कि पिछले छह सालों में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22वां वाराणसी दौरा है। इस दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहेंगी।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा वाराणसी
वाराणसी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अस्पतालों और उनसे जुडे़ संस्थानों का लोकार्पण करेंगे। नरेंद्र मोदी बीएचयू में 74 बेड के साइकिऐट्री हॉस्पिटल, महामना कैंसर सेंटर के आवासीय भवन, बीएचूय में वैदिक विज्ञान केंद्र, जिला महिला अस्पताल में एमचीएच विंग और शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल के मॉडर्नाइजेशन का लोकार्पण करेंगे।

पर्टयन के क्षेत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी का खास जोर
2014 में वाराणसी से पहली बार चुनाव जीतने के बाद से ही नरेंद्र मोदी इसे टूरिजम हब के रूप में विकसित करने में जुटे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उनके इसी अभियान का एक अहम हिस्सा है। इसी से जुड़े काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र का लोकार्पण भी नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्धार, कान्हा उपवन, पांच तालाबों का विकास, घाटों पर हेरिटेड साइनेज और कई अन्य योजनाओं को भी वाराणसी की जनता को समर्पित करेंगे।

पढ़ें:

मूलभूत ढांचा मजबूत करने की कोशिश
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी अब देश-दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। इसी के चलते शहर का विकास भी तेज गति से किया जा रहा है। शहर के मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चौकाघाट-लहरतारा फ्लाइओवर, बीएचयू सुपर स्पेशलिटी कॉम्प्लेक्स, 220 केवी बिजली सबस्टेशन राजातालाब, पुलिस लाइन में बहुमंजिला बैरक, आईटीआई राजा तालाब, बुद्धाथीम पार्क में ऑडिटोरियम, टाउनहॉल में मल्टिलेवल पार्किंग, पिंडरा में अग्निशमन केंद्र के आवासीय निर्माण और मंडी परिषद पहड़िया के आधुनिकीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।

पढ़ें: एक हजार करोड़ की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-
चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर
बीएचयू सुपर स्‍पेशिऐलिटी कांप्‍लेक्‍स
बीएचयू में 74 बेड का साइकिऐट्री अस्‍पताल
महामना कैंसर सेंटर का आवासीय भवन
बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र
220 केवी विद्युत उपकेंद्र राजातालब
जिला महिला अस्‍पताल में एमसीएच विंग
शिव प्रसाद गुप्‍त अस्‍पताल का उच्‍चीकरण
मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्धार
कान्‍हा उपवन
काशी विश्‍वनाथ मंदिर अन्‍न क्षेत्र
पुलिस लाइन में बहुमंजिला बैरक
आईटीआई राजातालब- कपसेठी
बुद्धाथीम पार्क में ऑडिटोरियम भवन

208 करोड़ की इन योजनाओं का होगा शिलान्‍यास
टाउनहाल में मल्‍टी लेवल पार्किंग
पांच तालाबों का विकास
घाटों पर हेरिटेज साइनेज का कार्य
तीन मोहल्‍लों का पुनर्विकास
पिंडरा में अग्निशमन केंद्र का आवासीय निर्माण
मंडी परिषद पहड़िया का आधुनिकीकरण का कार्य

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *