2013-20…यूं गायब हुई केजरी के सिर से टोपी

नई दिल्ली
(आप) के संयोजक ने यहां रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों ने भी शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यहां रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में केजरीवाल और अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वाले अन्य मंत्रियों में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल हैं। ये सभी लोग केजरीवाल के मंत्रिमंडल के पुराने सदस्य हैं।

पढ़ें,

इस बार के पर नजर डालें तो एक बात गौर करने वाली रही। जिन लोगों ने 2013 और 2015 का शपथ ग्रहण समारोह देखा होगा तो उस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित मंत्रिमंडल के सारे सदस्य पार्टी की पहनकर पहुंचे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिखा। ये भी कहा जा सकता है कि 2020 आते-आते सीएम केजरीवाल के सिर से पार्टी की टोपी उतर चुकी है।

ये भी पढ़ें- :

आप के प्रचार में टोपी रहा है खास स्थान
भ्रष्टाचार के खिलाफ जब दिल्ली में अन्ना हजारे की अगुवाई में आंदोलन चल रहा था तब टोपी अचानक से चलन में आया था। आंदोलन में शामिल लोग ‘मैं भी अन्ना’ लिखे स्लोगन वाली टोपी पहने हुए दिखते थे। इसके बाद जब अरविंद केजरीवाल ने पार्टी बनाई तो टोपी पर रातों-रात स्लोगन बदल गया। टोपी पर ‘मैं भी केजरीवाल’ और ‘AAP’ लिखा दिखने लगा। टोपी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की पहचान (ट्रेड मार्क) हो गई थी।

पढ़ें,

टोपी के मामले में बीजेपी, जदयू, टीएमसी जैसी कई पार्टियों ने आम आदमी पार्टी की नकल की थी, लेकिन अब खुद सीएम केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने टोपी का मोह त्याग दिया है।

ये भी पढ़ें-

मालूम हो कि अन्ना हजारे गांधीवादी हैं और वह इसी तरह की टोपी पहनते हैं। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान स्वतंत्रता सेनानी ऐसी ही टोपी पहनते थे। महाराष्ट्र में ऐसी टोपी पहनने का चलन है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *