संपादकीय में लिखा है, ‘बीजेपी के कुछ नेता चुनाव प्रचार के दौरान कहते रहे कि जो बीजेपी को वोट नहीं देगा, वो देशद्रोही है। दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली ने बीजेपी के विरोध में मतदान किया। अब पूरी दिल्ली को ही देशद्रोही ठहराओगे क्या? की जीत के जश्न में हजारों लोग सड़क पर उतर आए। वे वंदे मातरम और भारत माता की जय नारे लगा रहे थे। यह देशभक्ति की जीत बीजेपी को भला क्यों स्वीकार नहीं है? ‘
‘नतीजे ने साबित किया, बीजेपी अजेय नहीं’
शिवसेना ने कहा कि दिल्ली सहित हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजे ने साबित कर दिया है कि बीजेपी अजेय नहीं हैं। वोटर बेईमान नहीं होते हैं। धर्म का बवंडर पैदा किया जाता है, उसमें वे बिल्कुल बहते नहीं हैं। राम श्रद्धा की जीत है ही, लेकिन कुछ विजय हनुमान भी दिलाते हैं। दिल्ली में भी ऐसा ही हुआ।
नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर बरसते हुए संपादकीय में लिखा गया है कि केवल दो नेताओं के बलबूते बीजेपी नहीं जीत सकती है और इस दंतकथा से बाहर लोगों को अब बाहर निकलना चाहिए। दिल्ली में बीजेपी 10 सीटें भी नहीं पार कर पाई और केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं।
दिल्ली चुनाव में किस दल को कितनी सीट?
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की, जबकि बीजेपी ने पिछले चुनाव के मुकाबले अपने आंकड़े में सुधार किया। आप को 62 सीटें मिली हैं, जबकि जीत से काफी दूर बीजेपी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
Source: National