‘
बागी 3′ में दिखेंगे श्रद्धा कपूर के साथ
फिल्म में वह अपनी फेवरिट को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ फिर से काम कर रहे हैं। फिल्म ‘बागी 3’ में उनके काफी ऐसे ऐक्शन सीन्स हैं जो उन्होंने अपनी पुरानी ‘बागी’ और ‘वॉर’ में नहीं किए थे। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिऐक्शन मिला है। इसके लिए टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
‘बागी 3’ के ऐक्शन से लगा डर
उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं ‘बागी 3′ के ऐक्शन करने में जितना डरा हूं पहले कभी डरा होऊंगा। हर दिन सुबह उठकर मैं दिन में सामने आने वाले चैलंजेज के बारे में घबराने लगता था और हर रात मुझे मेरे कमरे तक मेरी शानदार टीम लेकर आती थी।’
‘रैम्बो’ में आएंगे नजर
बता दें कि ‘बागी 3’ अकेली ऐक्शन फिल्म नहीं है जिसमें टाइगर श्रॉफ काम कर रहे हैं बल्कि वह ‘रैम्बो’ की रीमेक में नजर आएंगे जो कि 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Source: Entertainment