आमतौर पर किसी भी मामले पर न बोलने वाले रहमान ने कहा, ‘मैं अपने सिर्फ एक गाने के रीमिक्स से खुश हूं। वह गाना 2017 में आई फिल्म ओके जानू का द हम्मा सॉन्ग है जो कि 1995 में आई फिल्म बॉम्बे के गाने हम्मा हम्मा का रीमेक है।’
कष्टप्रद हैं रीमिक्स गाने
रहमान ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि द हम्मा सॉन्ग फिल्म के साथ न्याय करता है। हालांकि, इसके बाद मुझे कोई भी रीमिक्स पसंद नहीं आया। कुछ तो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टप्रद हैं।’
ट्रोल होने का डर
रहमान कहते हैं, ‘मैंने कंपनी से कह दिया कि अगर मैं इस तरह के रीमिक्स गानों को सपॉर्ट करूंगा तो ट्रोल हो जाऊंगा। मैं खुश हूं कि लोग ऑरिजनल म्यूजिक की वैल्यू को महसूस कर रहे हैं। लोग मानते हैं कि फिल्म के लिए गाने को ढूंढने में काफी मेहनत लगती है।’
हिंदी फिल्मों से दूरी क्यों?
वहीं, हिंदी फिल्मों से दूरी पर रहमान ने कहा, ‘मैं दूसरी चीजों में बिजी हूं जैसे फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ और ‘दिल बेचारा’ जिन्हें रिलीज होना है। मैं तमिल फिल्मों के म्यूजिक में बिजी था और अपने प्रॉडक्शन में भी। स्टूडियो बन रहा है, बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रहा हूं और उन्हें संगीत सिखा रहा हूं।’
Source: Entertainment