65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में धमाल, वरुण ने छुए गोविंदा के पैर, गाए 'चड्डी' वाले गाने

65वां ऐमजॉन 2020 काफी एंटरटेनिंग इवेंट रहा। इसमें करण जौहर, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, भूमि पेडणेकर सहित कई बड़े बॉलिवुड सिलेब्स पहुंचे थे। इवेंट की तस्वीरें और विडियोज काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थी वरुण धवन और गोविंदा के मजेदार तस्वीर।

हुई फनी अंताक्षरी
अवॉर्ड शो की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वरुण गोविंदा के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर और विकी कौशल ने एक अंताक्षरी कॉन्टेस्ट किया था, जिसमें वरुण धवन भी शामिल हो गए।

दिल को किया चड्डी से रिप्लेस
इसके बाद भूमि पेडणेकर और आलिया भट्ट को भी स्टेज पर खींच लिया गया। फिर मजा तब आया जब अलग-अलग गानों में दिल शब्द को ‘चड्डी’ से रिप्लेस करके गाया गया।

गोविंदा बोले ‘चड्डी में रहने दो’
वरुण दौड़कर गोविंदा के पास पहुंचे और उनसे इसमें हिस्सा लेने को कहा, ‘चड्डी में रहने दो’ इसके बाद सब जोर से हंसने लगे। गोविंदा अपनी सुनीता और बेटी टीना के साथ इवेंट में पहुंचे थे। अवॉर्ड शो असम में हुआ था।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *