चीन से आए 658 भारतीय कोरोना टेंशन से मुक्त

नई दिल्ली
चीन के वुहान से लौटे सभी 658 लोगों की अंतिम जांच में उनके से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। इन सभी लोगों को और भारतीय सेना की देखरेख में अलग-अलग केंद्रों में रखा गया है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोमवार सुबह से छुट्टी दी जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में 406 और हरियाणा में 252 लोगों को निगरानी में रखा गया है
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन से लौटने वाले भारतीयों को अलग केंद्रों में रखा गया है। इनमें से 406 लोगों को दिल्ली में आईटीबीपी की निगरानी में और 252 लोगों को हरियाणा के मानेसर में भारतीय सेना की देखरेख में रखा गया है। फिलहाल ये लोग जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

डॉक्टर्स की एक टीम ने शुक्रवार को यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र से इन सभी लोगों के नमूने एकत्र किए थे। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सभी लोगों के नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि इनमें सो कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उचित मेडिकल प्रोसेस और प्रोटोकॉल के साथ जारी किए गए परामर्श के आधार पर सभी 658 व्यक्तियों को सोमवार से चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने कहा था कि 15 जनवरी के बाद कोई भी भारतीय चीन से आएगा तो उन्हें एहतियातन पृथक केंद्र में रखा जाएगा।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *