कपड़ों को लेकर रणवीर सिंह फिर सुर्खियों में, लुक देख लोग बोले-डेयरी मिल्क का कवर भी नहीं छोड़ा

बॉलिवुड स्टार्स 65वां ऐमजॉन अवॉर्ड शो अटेंड करने के लिए बॉलिवुड स्टार्स गुवाहाटी गए थे। अब कई सिलेब्स वहां से लौटकर मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर फनी कॉमेंट्स
इन सारे सिलेब्स में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह थे रणवीर सिंह। उन्होंने गोल्डन कलर की लॉन्ग जैकेट और गोल्डन पैंट्स पहने थे। उनका यह गेटअप काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी फनी कॉमेंट्स भी मिले हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है कि इसने तो डेयरी मिल्क के कवर को भी नहीं छोड़ा।

कपड़ों से करते हैं एक्सपेरिमेंट
बता दें कि अक्सर अपने कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वह अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने में जरा भी नहीं झिझकते।

‘गली बॉय’ की झोली में कई अवॉर्ड्स
रणवीर सिंह को उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए बेस्ट ऐक्टर लीडिंग रोल का अवॉर्ड मिला है। वहीं फिल्म में उनकी को-स्टार आलिया भट्ट ने बेस्ट ऐक्टर लीडिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड जीता है।

वहीं अवॉर्ड शो से लौटते हुए विकी कौशल, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन, आयुष्मा खुराना सिंपल कैजुअल कपड़ों में दिखे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *