उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक स्कूली बस सोमवार की सुबह 9.30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई। दुर्घटना में 30 बच्चे घायल हो गए। उनमें से 14 को गंभीर चोट आई। उन्हें सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। स्कूली बस के पलटने की खबर मिलते ही मौके पर डीएम दीपक मीणा, एसपी विजय ढुल भी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बाद में अस्पताल में जाकर भी बच्चों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की खबर लगी तो उन्होंने बच्चों के बेहतर इलाज का निर्देश जिले के आला अधिकारियों को दिया है।
बताया गया कि सरस्वती शिशु मंदिर शोहरतगढ़ की स्कूली बस बोहली और आसपास के गांव से बच्चों को लेने के लिए निकली थी। वह बोहली गांव के मोड़ के पास पहुंची थी कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, इससे बस सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। बस में उस समय 30 बच्चे सवार थे। बस पलटने के साथ बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस के आगे और पीछे का शीशा तोड़ कर उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला।
सभी बच्चों को चोट आई है लेकिन 14 बच्चों को ज्यादा चोट आने की वजह से उन्हें ऐम्बुलेंस के जरिए सीएचसी शोहरतगढ़ में भर्ती कराया गया। किसी का हाथ, किसी का पैर तो किसी की कॉलर बोन टूट गई थी। कुछ के सिर, आंख और शरीर में चोटें आई थीं। मौके पर एसडीएम अनिल कुमार, सीओ सुनील सिंह, खंड शिक्षाधिकारी अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, एसओ रामाशीष यादव पहुंच गए थे। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचे डीएम दीपक मीणा से अभिभावकों ने शिकायत की कि ड्राइवर नशा करता था। अकसर बच्चे इसकी शिकायत उनसे करते थे। सोमवार को भी वह तेज गति से बस को चला रहा था।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
घटना की सूचना पाकर सीएचसी शोहरतगढ़ में भर्ती बच्चों को देखने पहुंचे डीएम दीपक मीणा, एसपी विजय ढुल ने घायलों से हाल जाना। अभिभावकों से बात कर उन्हें तसल्ली दी। डीएम ने स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव से भी बात की। डीएम ने कहा कि पूरे घटना क्रम की जांच की जाएगी। उन्होंने फरार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराने की भी बात कही।
एक बेड पर दो बच्चे भर्ती
दुर्घटना के बाद अचानक पहुंचे 15 घायल बच्चों को जल्दबाजी में भर्ती करने के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से एक ही बेड पर दो बच्चों को लिटा कर इलाज किया गया। दोनों की ही उम्र 10 वर्ष से कम रही होगी।
शोहरतगढ़ सीएचसी में भर्ती बच्चों की सूची
1. दिवाकर कुमार (13) पुत्र ओमप्रकाश निवासी इमलिहा शुमाली कक्षा छह
2. अंशिका (13) पुत्री विद्याशंकर निवासी इमलिहा शुमाली कक्षा सात
3. बबिता यादव (12) पुत्री सर्वजीत यादव निवासी इमलिहा शुमाली कक्षा पांच
4. सतीश यादव (12) पुत्र राम किशोर यादव निवासी इमलिहा शुमाली कक्षा चार
5. रघुबिंध चौधरी (12) पुत्र राम किशोर निवासी सहिनवार कक्षा चार
6. रंजीत पांडेय (10) पुत्र दुग्रेश पांडेय निवासी सहिनवार कक्षा तीन
7. अतुल कुमार (13) पुत्र पटेश्वरी प्रसाद निवासी इमलिहा शुमाली कक्षा छह
8. उमेश यादव (15) पुत्र सर्वजीत यादव निवासी इमलिहा शुमाली कक्षा आठ
9. रंजीत (8) पुत्र शेलेंद्र चौहान निवासी राखेरहिया कक्षा दो
10. अंकित चौधरी (10) पुत्र गजेंंद्र चौधरी निवासी उतरौला थाना ढेबरुआ कक्षा पांच
11. वंदना चौहान (8) पुत्री रंगीलाल चौहान निवासी राखेरहिया कक्षा एक
12. शिवम चौधरी(8) पुत्र दीपक चौधरी निवासी उतरौला थाना ढेबरुआ कक्षा एक
13. अभय चौधरी (6) पुत्र गजेंद्र चौधरी निवासी उतरौला थाना ढेबरुआ कक्षा नर्सरी
14. अजय चौधरी (6) पुत्र गजेंद्र चौधरी निवासी उतरौला थाना ढेबरुआ कक्षा नर्सरी
Source: International