नेग मांगने पर भड़के दूल्हे ने निकाल फेंकी टोपी और कोट, बिना दुलहन के लौटी बारात

बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया में आई एक में दूल्हा ही भड़क गया। मामला इतना बढ़ा कि बिना दुलहन के बारात लौट गई। बताया गया कि दूल्हे को कार से उतारते वक्त नेग मांगने पर दूल्हा इतना गुस्साया कि उसने अपनी टोपी और कोट निकालकर फेंक दिया। दूल्हे का यह रंग देखते ही लड़की के पिता ने से इनकार कर दिया और बारात खाली हाथ लौट गई।

बताया गया कि बलियाके मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में बारात आई थी। शादी राजनायाण वर्मा की बेटी नूतन की थी। बारात इलाहाबाद के बाघंबरी रोड निवासी सर्वजीत के यहां से आई थी। बारात पहुंची तो दूल्हे को कार से उतारने से पहले नेग मांगा गया। इसपर दूल्हा अरुण कुमार वर्मा भड़क गया। अरुण ने अपनी टोपी और कोट निकालकर फेंक दिया। इसके बाद वह पूजन के लिए मिले अक्षत को दोनों हाथों से रगड़ने लगा।

दूल्हे की बुआ ने बुला ही पुलिस
यह देख लड़की के पिता भड़क गए और शादी से इनकार कर दिया। लड़की पक्ष के लोगों ने यह भी मांग कर डाली कि शादी से पहले तिलक में चढ़ाए गए पैसे लौटाए जाएं। इसी बीच बारात में आई दूल्हे की बुआ ने 112 नंबर पर फोन करके बारातियों को बंधक बनाने की सूचना दे दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जाता है कि लड़की पक्ष ने तिलक पर तीन लाख रुपये नकद और चालीस हजार रुपये का बर्तन दिया था। इसके अलावा दरवाजे पर लगभग एक लाख रुपये खर्च किया था। लड़की पक्षन ने सब मिलाकर वर पक्ष से चार लाख चालीस हजार रुपये की मांग की। दोनों पक्षों के बीच दहेज वापस करने की पंचायत चल रही थी, तब तक पुलिस भी आ गई।

दोनों पक्षों ने नहीं की कोई कार्रवाई
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय ने बताया कि द्वारपूजा के लिए दूल्हे को गाड़ी से उतारा जा रहा था। ड्राइवर द्वारा नेग मांगने पर हो गया, जिससे लड़का आवेश में आकर टोपी और कोट निकालकर फेंक दिया। इससे लड़की पक्ष के लोग भड़क गए। दोनों पक्षों ने किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करके मामला समाप्त कर लिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *