नौकरी की मांग को लेकर अर्द्धनग्न हालत में सड़कों पर उतरे कृषि उपाधिधारक

इंदौर, 17 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में खेती-किसानी से जुड़े सरकारी विभागों में पर्याप्त भर्ती नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को यहां करीब 500 कृषि उपाधिधारकों ने अर्द्धनग्न हालत में रैली निकालकर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कृषि पाठ्यक्रमों में उपाधि प्राप्त करने के बावजूद अब तक बेरोजगार युवा 11 फरवरी से शहर के कृषि महाविद्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार के किसी भी जिम्मेदार नुमाइंदे ने उनसे मुलाकात की जहमत भी नहीं उठायी है। इसके विरोध में उन्होंने कृषि महाविद्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। चश्मदीदों ने बताया कि लगभग आठ किलोमीटर के फासले में निकाली गयी रैली में करीब 500 छात्र अर्द्धनग्न हालत में शामिल हुए और बेरोजगारी को लेकर तख्तियां लहराते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने एक प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री कमलनाथ को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा जिसमें राज्य सरकार के कृषि और उद्यानिकी विभागों के करीब 5,000 रिक्त पदों को जल्दी भरने की मांग की गयी है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *