पाक पीएम की गुस्ताखी, हार में लिखा भारत का नाम

नई दिल्लीपाकिस्तान के नेता अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं लेकिन इस बार तो उसके पीएम ने ही भारत का नाम लिखकर तकनीकी तौर पर बड़ी गलती कर दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने देश की कबड्डी टीम को बधाई दी।

इमरान ने दी बधाईक्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान रहे इमरान ने अपने बधाई संदेश में उन्होंने भारत का नाम लिखा जो तकनीकी तौर पर गलत है। दरअसल, जिस भारतीय टीम को पाकिस्तान कबड्डी में हराने का दावा कर रहा है, वह गैरआधिकारिक टीम है और पंजाब के कुछ खिलाड़ी उसमें खेलते हैं।

इंडिया लिखकर खेले खिलाड़ीपाकिस्‍तान ने रविवार को लाहौर के पंजाब स्‍टेडियम में इस फाइनल में अपनी जर्सी पर इंडिया लिखकर खेली इस टीम को 43-41 से मात देकर पहली बार खिताब जीता। जीत के बाद पाकिस्‍तान टीम ने पूरे मैदान का चक्‍कर लगाकर फैंस के साथ खिताबी जीत का जश्‍न मनाया। जब इमरान ने भारत का नाम लिखकर ट्वीट किया तो कई भारतीयों ने उन्हें निशाने पर लिया और बताया कि इस खेल को इंटरनैशनल कबड्डी फेडरेशन से मान्यता भी नहीं है।

सर्किल कबड्डी को मान्यता भी नहींइतना ही नहीं, इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेने को भारतीय खिलाड़ी बिना भारत की गवर्निंग बॉडी की अनुमति लिए पाकिस्तान गए थे। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि भारत की ओर से आधिकारिक टीम इस टूर्नमेंट में भेजी ही नहीं गई थी। दूसरा, यह सर्किल कबड्डी है जिसमें गोल घेरे में खिलाड़ी खेलते हैं ना कि स्टैंडर्ड कबड्डी। सर्किल कबड्डी को इंटरनैशनल कबड्डी फेडरेशन की ओर से मान्यता भी प्राप्त नहीं है।

एकेएफआई ने लिखा पत्र, ना दें अनुमतिइतना ही नहीं, अमेचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर कहा, ‘सर्किल के लिए कोई टीम नहीं भेजी गई। जो टीम लाहौर गई, वह आधिकारिक नहीं है। उसे भारत के नाम और तिरंगे के साथ खेलने की अनुमति नहीं है।’ इस टीम के खिलाफ खेल मंत्रालय की जांच चल रही है।

वाघा बॉर्डर के रास्ते पहुंचे पाकिस्तानमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारतीय टीम बगैर किसी को सूचना दिए 7 फरवरी को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंची थी। टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस टीम में करीब 45 खिलाड़ी, 12 अधिकारी और कोच शामिल थे।

नीचे विडियो से समझें- ऐसा है सर्किल कबड्डी

खेल मंत्री ने भी किया था साफइससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी 8 फरवरी को साफ तौर पर कहा था कि पाकिस्तान जाने के लिए भारत के किसी भी खिलाड़ी को अनुमति नहीं दी गई। रिजिजू ने कहा था, ‘पाकिस्तान जाने के लिए किसी ने भी कबड्डी खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी। खिलाड़ियों को वीजा देने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। हम कबड्डी फेडरेशन से बात करेंगे कि उन्होंने इस दौरे की सूचना पहले संबंधित विभाग या मंत्रालय को दी या नहीं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *