बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में सियासी सरगर्मी का बढ़ना लाजिमी है। नीतीश सरकार को घेरने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं। इसे लेकर सत्ताधारी जेडीयू में भी दोफाड़ होते नजर आ रहा है। सोमवार को जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के एमएलसी ने तेजस्वी यादव के का समर्थन करके सभी को चौंका दिया।
अंसारी ने सोमवार को बिहार में बेरोजगारी और उसके कारण बढ़ रहे पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव के ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की सराहना की। उन्होंने विपक्ष के इस अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 10-15 साल में बेरोजगारी की वजह से बिहार से पलायन बढ़ा है। लोग दूसरे राज्यों में काम के लिए जाते हैं और अपमानित होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई युवाओं के भविष्य के लिए सड़क पर उतर रहा है तो इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।
जेडीयू विधायक का भी समर्थन!
अंसारी जेडीयू के अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने तेजस्वी यादव की इस पहल का समर्थन किया है। इनके अलावा जेडीयू के विधायक अमरनाथ गामी ने भी बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को परोक्ष रूप से घेरा है। सोमवार को उन्होंने कहा, ‘बिहार में बेरोजगारी है, नहीं तो यहां से कोई पलायन नहीं होता। तेजस्वीजी बेरोजगारी यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन अकेले वह किसी की मदद नहीं कर सकेंगे। बिना केंद्र सरकार की सहायता के बेरोजगारी खत्म करना संभव नहीं है।’ उन्होंने कहा कि बिहार की किसी सरकार ने बेरोजगारी पर केंद्रित काम नहीं किया है।
जेडीयू ने दिया जवाब
अंसारी के बयान पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सिंह ने कहा कि किसी एक के सपॉर्ट का कोई मतलब नहीं है। यह बस पब्लिसिटी पाने का एक हथकंडा है क्योंकि वे (अंसारी) अपनी जमीन खो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब जनसमर्थन नहीं होता है तो लोग ऐसे कदम उठाते हैं। इसका हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
आरजेडी में शामिल होंगे अंसारी!
बता दें कि अंसारी के काफी दिनों से आरजेडी में शामिल होने की चर्चा है। बीते दिनों वह रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मिलने भी पहुंचे थे। हालांकि, उन्होंने इसे हालचाल लेने के लिए की गई मुलाकात बताया था लेकिन बातों-बातों में संकेत भी किया था कि वह आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने इस दौरान न सिर्फ लालू की तारीफ की थी बल्कि यह भी कहा था कि प्रदेश को एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।
Source: National