दरअसल, इस चैट के दौरान करीना ने जब शादी में कभी नहीं होने वाली एक बात के बारे में पूछा तो, सैफ ने तुरंत जवाब दिया बेवफाई। इस बात को समझाते हुए कि किस तरह से धोखा देने से एक परिवार कैसे बर्बाद हो जाता है। इस दौरान सैफ ने वह खुलासा भी किया जब वह करीना को डेट कर रहे थे और ने एक अहम सुझाव उन्हें दिया था।
सैफ ने कहा, ‘मैं पहले कभी किसी को-स्टार के साथ बाहर नहीं गया था। रानी मुखर्जी से पहली बार मैंने इस बारे में चीजें शेयर की थीं। उसने कहा था, मैं ठीक वैसे व्यवहार करूं जैसे मैं किसी लड़की को नहीं बल्कि किसी लड़के को डेट कर रहा हूं। मुझे पता है उसका क्या मतलपब ता। उसका मतलब था कि बिना लड़का-लड़की के भेदभाव के तुम समान व्यवहार करो। अगर तुम दो दोस्त साथ रहते तो तुम कैसा करते। अगर तुम वैसा कर पाओगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी। अब मुझे लगता है कि रानी बिल्कुल सही थी।’
इस दौरान सैफ अली खान ने चैट शो पर यह भी शेयर किया कि वह अपने बेटे तैमूर का ख्याल करीना के साथ मिलकर रखते हैं। जब भी दोनों को टाइम मिलता है, वे अपना वक्त बेटे को जरूर देते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म में दिखने वाली हैं। वहीं, सैफ ‘भूत पुलिस’ फिल्म में दिखेंगे।
Source: Entertainment