बिहार जा रही बस बिल्हौर में कार से टकराई, 6 लोगों की मौत

कानपुर
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानपुर के बिल्हौर स्थित मकनपुर थाना क्षेत्र में बिहार जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह भिड़ंत बस और फॉर्च्युनर कार के बीच हुई। पुलिस का कहना है कि तेज गति की वजह से बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम की बस मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रही थी। इसी बीच बस के चालक को झपकी लग गई। तेज रफ्तार बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई और दिल्ली की तरफ जा रही फॉर्च्युनर से टकरा गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, फॉर्च्युनर कार, जो कि दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह दिल्ली नंबर प्लेट की है। घटना के बाद मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि कुल 6 मृतकों में 5 फॉर्च्युनर से यात्रा कर रहे थे जबकि एक अन्य जिसकी मौत हुई है, वह बस में सवार था। इस घटना के बाद पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *