एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : फीस जमा नहीं होने पर बच्चों का एडमिट कार्ड रोके जाने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल बच्चों का एडमिट कार्ड न रोकें। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड के स्कूलों के निदेशकों और प्रधानाचार्यों को कहा कि किसी छात्र-छात्रा की फीस जमा न होने पर उसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसका एडमिट कार्ड रोक कर उसे परीक्षा से वंचित न किया जाए। ऑल स्कूल पैरंट्स के महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों की एडमिट कार्ड रोकने की शिकायत की थी।
Source: International