8 बार पथराव, अब कन्हैया पर फेंकी गई चप्पल

लखीसराय/पटना
बिहार में एक बार फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय () छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को विरोध का समाना करना पड़ा। अपनी जन गण मन यात्रा पर सोमवार को लखीसराय पहुंचे कन्हैया की सभा के दौरान मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की गई। हालांकि, चप्पल मंच तक नहीं पहुंच पाई। इस बीच कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बता दें कि हाल ही में कन्हैया कुमार की बिहार यात्रा के दौरान उनके काफिले पर 8 बार पथराव किया जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, कन्हैया अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां गांधी मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी दर्शकदीर्घा में बैठे एक युवक ने मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की। चप्पल हालांकि मंच तक नहीं पहुंच सकी और पहले ही गिर गई। इस बीच कुछ वामपंथी कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया और सभास्थल से उसे ले गए। बाद में उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कन्हैया कुमार पर चप्पल फेंकने वाले युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है।

आरा में भी हुआ काफिले पर पथराव
चंदन का कहना है कि कन्हैया कुमार देश में दंगा भड़काना चाहते हैं। उसने कहा कि वामपंथ की विचारधारा कभी काम नहीं आएगी, और उसने खुद को देशभक्त बताया। इससे पहले शुक्रवार को भी कन्हैया के काफिले पर आरा में पथराव किया गया था, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।

50 सभाएं कर रहे हैं कन्हैया कुमार
गौरतलब है कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया अपनी ‘जन-गण-मन’ यात्रा पर हैं। एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वह बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं कर रहे हैं। कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है। उनकी यह यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होने वाली है। इससे पहले कन्हैया के काफिले पर जमुई, सुपौल, कटिहार सहित कई इलाकों में हमला किया गया है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *