गश्त के दौरान पुलिस जीप और वैन की भिड़ंत, हादसे में 5 पुलिसकर्मी सहित 7 घायल

मथुरा
दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात गश्त कर रही पुलिस की जीप जयगुरुदेव मंदिर के समीप एक इको (वैन) से टकरा गई। इस हादसे में पुलिस जीप में सवार 5 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक थाना हाइवे में तैनात एसएसआई, 2 उपनिरीक्षक, ड्राइवर और एक कॉन्स्टेबल पुलिस जीप से रविवार-सोमवार की रात थाना हाइवे क्षेत्र में एनएच-2 पर गश्त कर रहे थे। रात्रि में करीब 1 बजे के आसपास जैसे ही पुलिस की जीप जयगुरुदेव मंदिर के समीप पहुंची कि अचानक तेज गति से आई एक मारुति इको (वैन) ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी।

इस घटना में जीप में सवार 5 पुलिसकर्मी और वैन में सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस जीप और एक वैन का एक्सिडेंट हो गया। इस घटना में 5 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग घायल हुए हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *